Karwa Chauth 2023 Date: इस दिन है करवा चौथ, सुहागिनों को करना होगा करीब 14 घंटों का निर्जला व्रत

Kajol Gupta
Sep 22, 2023

करवा चौथ (Karwa Chauth)

हिंदू धर्म में करवा चौथ के पर्व का बहुत महत्व होता है. इस पर्व को देशभर के अधिकतर हिस्सों में धूम-धाम से मनाया जाता है.

निर्जला व्रत (Karwa Chauth 2023)

सुहागिन महिलाएं हर साल अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है. पत्नियां अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती है और चंद्रमा को अर्घ्य देने पर ही व्रत पूर्ण होता है.

कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि

करवा चौथ का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है.

चतुर्थी ति​थि प्रारंभ

पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ति​थि 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को रात 09 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होगी.

चतुर्थी ति​थि का समापन

इस तिथि का समापन 1 नवंबर बुधवार को रात 09 बजकर 19 मिनट पर होगा.

इस दिन रखा जाएगा व्रत

ऐसे में इस बार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर, बुधवार को रखा जाएगा.

शुभ मुहूर्त

पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 36 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 54 मिनट तक है.

चंद्रमा को अर्घ्य देने का समय

इस बार करवा चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य रात 08 बजकर 15 मिनट से दिया जाएगा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

VIEW ALL

Read Next Story