Mahalakshmi Vrat 2023: आज से शुरू हो रहे हैं 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत, धन से भर देती मां लक्ष्मी गरीबों की झोली
Kajol Gupta
Sep 22, 2023
अष्टमी तिथि
हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ होते है.
धन से भर जाएगी झोली
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 16 दिनों तक महालक्ष्मी व्रत रखे जाते है. इन 16 दिनों में मां धन से गरीबों की झोली भर देती है.
16 दिन मां लक्ष्मी के व्रत
कहा जाता है जो 16 दिन तक मां लक्ष्मी के व्रत करता है, विधि विधान से पूजा-अर्चना करता है और उनके मंत्रों का उच्चारण करता है उसे अखण्ड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
कभी नहीं होगी पैसों की कमी
उसके घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी और हमेशा सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी.
व्रत का प्रारंभ
पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद शुक्ल अष्टमी तिथि 22 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 35 से प्रारंभ हो रही है और यह तिथि 23 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक मान्य है.
आज से शुरू हो रहे है व्रत
ऐसे में महालक्ष्मी व्रत 22 सितंबर यानी आज शुक्रवार से शुरू हो रहे है.
व्रत का समापन
महालक्ष्मी व्रत का समापन 6 अक्टूबर दिन शुक्रवार को होगा. उस दिन आश्विन कृष्ण अष्टमी तिथि है. इसलिए इस साल 15 दिन के महालक्ष्मी व्रत है.
व्रत का शुभारंभ
महालक्ष्मी व्रत का शुभारंभ आयुष्मान योग और ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा.
आयुष्मान योग
मां लक्ष्मी पूजा के समय आयुष्मान योग और मूल नक्षत्र होगा.