Karwa Chauth 2023: इन 7 चीजों के बिना अधूरी है पूजा की थाली, यहां देखें पूरी लिस्ट

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 05, 2023

Karwa Chauth 2023

इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

Chand Ki Puja

रात में चांद की पूजा करने के बाद व्रती महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं.

Puja Ki Thali

करवा चौथ की पूजा की थाली कुछ चीजों के बिना अधूरी मानी जाती है. आइए बताते हैं...

दीया (Diya)

करवा चौथ की पूजा के बाद दीए से ही चांद और पति की आरती उतारी जाती है. ऐसे में पूजा की थाली में दीपक रखना बेहद जरूरी होता है.

कलश (Kalash)

करवा चौथ की थाली में चांद को अर्घ देने के लिए कलश या मिट्टी का करवा होना चाहिए.

छलनी (Chhalni)

पूजा की थाली में नई छलनी रखनी चाहिए, क्योंकि टूटी-फूटी या इस्तेमाल की हुई छलनी का उपयोग करना अशुभ माना जाता है.

चावल (Chawal)

करवा चौथ की थाली में चावल या अक्षत होना जरूरी है. ध्यान रखें की चावल टूटे हुए न हो.

कुमकुम (Kumkum)

पूजा की थाली में कुमकुम अवश्य होना चाहिए क्योंकि पूजा के बाद पति उसी कुमकुम से पत्नी की मांग भरता है

सूखे मेवे (Dry Fruits)

पूजा के बाद भगवान को सूखे मेवे चढ़ाने से वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहती है, इसलिए पूजा की थाली में ड्राई फ्रूट्स जरूर रखें.

VIEW ALL

Read Next Story