Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर सास क्यों देती है बहू को सरगी की थाली?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 19, 2023

Karwa Chauth 2023

हिंदू धर्म में महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं.

Karwa Chauth Puja

पूरा दिन निर्जला व्रत करने के बाद महिलाएं चंद्रोदय के बाद 16 श्रृंगार कर चंद्र देव की पूजा करती है.

Sargi Thali

करवा चौथ का व्रत सास द्वारा दी जाने वाली सरगी की थाली के बिना अधूरी मानी जाती है.

what is sargi

व्रत से पहले सास सरगी की थाली देती है, जिसमें श्रृंगार के सामान के साथ-साथ खाने पीने की कुछ चीजें भी होती हैं.

Karwa Chauth Vrat

महिलाएं व्रत की शुरुआत सुबह सूर्योदय से पहले सरगी खाकर करती है.

Importance of Sargi

पौराणिक कथाओं की मानें तो सरगी आशीर्वाद का एक स्वरूप होता है जो सास अपनी बहू को अच्छे स्वास्थ्य के लिए देती है.

Sweets

किसी भी अच्छे काम की शुरुआत मीठा खाकर की जाती है, इसलिए सरगी की थाली में कुछ न कुछ मीठा जरूर रखा जाता है.

Sargi Samagri

इसके अलावा सरगी की थाली में फल, सूखे मेवे और नारियल भी रखा जाता है.

Sister-in-law

जिन घरों में सास नहीं होती या फिर दूर रहती है वहां जेठानी सास की जिम्मेदारी निभाती है.

VIEW ALL

Read Next Story