Tulsi Niyam

तुलसी के एक नहीं अनेक प्रकार, जानें किससे मिलता क्या लाभ

PUSHPENDER KUMAR
Sep 19, 2023

Tulsi Plant

तुलसी को घर में लगाने से सुख समृद्धि और खुशियां आती हैं, इसलिए इसे अपने घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है.

Shyama Tulsi

श्यामा तुलसी के पत्ते गहरे बैंगनी रंग के होते हैं और इसे कृष्ण तुलसी भी कहा जाता है.

Rama Tulsi

राम तुलसी के पत्ते हरे रंग के होते हैं और इसे राम तुलसी के नाम से भी जाना जाता है.

Shvet Tulsi

श्वेत तुलसी को धर्मिक रूप से विष्णु तुलसी भी कहा जाता है और इसके पत्ते सफेद होते हैं.

Lemon Tulsi

नींबू तुलसी के पत्तियां नींबू के पेड़ की तरह होती हैं और इसे प्रह्लाद तुलसी के नाम से भी जाना जाता है.

Van Tulsi

वन तुलसी यह जंगली तुलसी होती है और इसकी पत्तियां बरबरी होती हैं.

Tulsi Plant Benefits

तुलसी का प्रयोग खांसी, सर्दी, दस्त, और अनियमित पीरियड्स के इलाज में किया जाता है.

Tulsi Benefits for Health

तुलसी का प्रयोग कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story