Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर महिलाएं क्यों करती हैं चांद की पूजा?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 23, 2023

Karwa Chauth 2023

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर वर्ष करवा चौथ मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत करती है.

Karwa Chauth Niyam

यह व्रत तब तक पूरा नहीं माना जाता, जब तक पत्नी छलनी से चांद और अपने पति का चेहरा न देख ले.

Chand Ki Puja

करवा चौथ के दिन चंद्रमा की पूजा के पीछे एक पौराणिक कथा जुड़ी हुई है जो श्री राम से संबंधित है.

Shri Ram se Judi Katha

कथा के अनुसार, एक बार भगवान राम पूर्व दिशा में चंद्रमा की ओर बड़ी ही एकाग्रता से देख रहे थे कि तभी आसपास मौजूद सभी लोगों ने उनसे एकटक चांद को देखने का कारण पुछा.

Chandra Ka Kalapan

इस पर श्री राम ने सभी से सवाल किया कि चंद्रमा में जो कालापन है वह किसका प्रतीक माना जाता है.

Karwa Chauth Katha

किसी के पास श्री राम के सवाल का कोई जवाब नहीं था, तब श्री राम ने उत्तर देते हुए चांद के कालेपन को विष बताया था.

Husband Wife Relation

श्री राम ने कहा कि जो पति-पत्नी किसी कारण अलग-अलग रहते हैं उन पर चंद्रमा की किरणें कष्ट पहुंचाती हैं.

Karwa Chauth Ki Puja

यही कारण है कि सुहागिनों के महापर्व करवा चौथ के दिन चांद की विशेष पूजा की जाती है.

Chandra Dev ki Puja

इस दिन महिलाएं चांद की पूजा कर चंद्र देव से पति का वियोग ना सहना पड़े यह प्रार्थना करती हैं.

Married Life

साथ ही, चांद की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में आने वाले कष्ट दूर हो जाते हैं और पति-पत्नी के बीच का संबंध मधुर बनता है.

VIEW ALL

Read Next Story