Karwa Chauth 2023: करवा चौथ की रात महिलाएं छलनी से क्यों देखती है चांद?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 28, 2023

Karwa Chauth Katha

पौराणिक कथा के अनुसार प्राचीन काल में एक साहूकार के 7 बेटे और 1 बेटी थी.

Karwa Chauth Vrat

एक बार साहूकार की बेटी ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा लेकिन अत्यधिक भूख की वजह से उसकी हालत खराब होने लगी.

Karwa Chauth 2023

अपनी बहन को भूख से तड़पता देख सातों भाईयों ने उसे खाना खाने को कहा, लेकिन वो नहीं मानी.

Karwa Chauth Puja

इसके बाद भाइयों ने बहन का व्रत खोलने के लिए एक पेड़ की आड़ में छलनी के पीछे एक जलता हुआ दीपक रख दिया.

Karwa Chauth Rules

जिसे देखने के बाद साहूकार की बेटी ने समझा कि चांद निकल आया और उसने उसी को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोल लिया.

Karwa Chauth Vrat Niyam

मान्यता है कि भाईयों के द्वारा किए गए इस छल से उसका व्रत टूट गया और करवा माता ने नाराज होकर उसके पति के प्राण हर लिए.

Karwa Chauth Pujan Vidhi

व्रत टूटने के बाद साहूकार की बेटी ने तुरंत ही करवा माता से क्षमा मांगी और अपनी भूल को सुधारने के लिए अगले साल विधि-विधान से करवा चौथ का व्रत रखा.

Chand Ki Puja

इस बार उसने किसी भी छल से बचने के लिए खुद अपने हाथ में छलनी और दीपक रखकर चंद्र देवता के दर्शन किए और उन्हें अर्घ्य दिया.

Karwa Mata

विधि-विधान से करवा चौथ का व्रत रखने पर करवा माता प्रसन्न हुईं और उन्होंने साहूकार की बेटी के पति को फिर से जीवित कर दिया.

Chand Se Judi Katha

यही वजह है कि करवा चौथ की रात सभी व्रती महिलाएं छलनी से चंद्रमा के दर्शन करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story