क्या करवा चौथ की रात पति-पत्नी कर सकते हैं संभोग? जानें धर्म विशेषज्ञों की राय

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 01, 2023

Karwa chauth 2023

करवा चौथ व्रत हर शादीशुदा कपल के लिए बेहद खास होता है.

Karwa chauth vrat

इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात को चांद की पूजा के बाद व्रत खोलती हैं.

Karwa chauth niyam

हालांकि, करवा चौथ का व्रत इतना भी आसान नहीं होता. साथ ही इस दिन कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होती है.

Physical relation

हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार करवा चौथ व्रत के दिन दंपत्ति को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए.

Vrat Niyam

यहां तक की व्रत के दौरान इस तरह के विचार भी दिमाग में नहीं लाना चाहिए, ऐसा होने से व्रत वर्जित माना जाता है.

Opinion of religious experts

धर्म विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी व्रत के दिन शारीरिक संबंध बनाने का विचार मन में रखना गलत होता है.

Karwa chauth Tips

कहा जाता है कि दंपति व्रत के समय अगर शारीरिक संबंध बनाए तो पाप का भागीदार बन जाते हैं.

Karwa chauth rules

ऐसा करने पर व्रतियों का उपवास भंग हो जाता है, क्योंकि रात 12 बजे कर वही तारीख और वही दिन चलता है.

Karwa chauth puja

करवा चौथ व्रत के दौरान पूरी स्वच्छता और पवित्रता का ध्यान रखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story