Karwa Chauth 2023: पीरियड्स में कैसे करें करवा चौथ की पूजा, ज्योतिष से जानें पूरी विधि

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 20, 2023

Menstruation

प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि मासिक धर्म के समय महिलाओं के शरीर में ऊर्जा का संचार अधिक होता है.

Puja During Periods

इस ऊर्जा को भगवान भी नहीं सहन कर सकते हैं, इसलिए पीरियड्स के दौरान महिलाओं को पूजा-पाठ की मनाही होती है

Karwa Chauth 2023

हालांकि, करवा चौथ के दिन व्रती महिलाओं के लिए पूजा-पाठ करना बेहद जरूरी माना जाता है.

Karwa Chauth Niyam

यदि आपको करवा चौथ के आस-पास या उसी दिन पीरियड्स आ जाएं तो आप सरगी खाएं और बड़ों का आशीर्वाद लेकर व्रत आरंभ करें.

Nirjala Vrat

पूरे दिन निर्जला उपवास का पालन करें और रात के समय पूजन में शामिल हो जाएं.

Solah Shringar

इस दिन आप सोलह श्रृंगार भी कर सकती हैं और अपनी पसंद के नए गहने और कपड़े भी पहन सकती हैं.

Karwa Chauth Puja

इस दिन आप खुद पूजा-पाठ करने के बजाय घर की अन्य किसी महिला से आपकी जगह पूजा करने का आग्रह कर सकती हैं.

Karwa Chauth Katha

पूजा के दौरान आप दूर बैठकर व्रत कथा अवश्य सुनें, लेकिन पूजा से जुड़ी किसी भी वस्तु को स्पर्श न करें.

Karwa Chauth Puja During Periods

पूजा समाप्त होने के बाद चंद्र देव को अर्घ दें. फिर छलनी से चांद और पति को देखकर व्रत खोलें.

VIEW ALL

Read Next Story