Mahabharata Facts: भीष्म की मृत्यु के लिए पैदा हुआ था शिखंडी, जानें पूर्व जन्म की कहानी

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 20, 2023

भीष्म की मौत की वजह

शिखंडी का जन्म लेकर अंबा भीष्म की मौत की वजह बनी और अपना बदला पूरा किया.

इच्छामृत्यु

अंबा ने इसके बाद भगवान शिव की कठोर तपस्या की. उसने शिव से इच्छामृत्यु का वरदान मांगा. बताया जाता है कि भगवान शिव ने अंबा को इसके लिए अगले जन्म का इंतजार करने को कहा.

जन्म

अगले जन्म में अंबा ने शिखंडी के रूप में राजा द्रुपद के यहां जन्म लिया.

राजा शाल्व

अंबा ने विचित्रवीर्य से शादी करने से मना कर दिया तो भीष्म ने उसे उसके प्रेमी शाल्व के पास भेज दिया था. पर भीष्म द्वारा अपहृत अंबा को राजा शाल्व ने ठुकरा दिया. फिर अंबा ने भीष्म से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे भीष्म ने मना कर दिया.

विचित्रवीर्य

भीष्म अपने सौतेले भाई विचित्रवीर्य से इनकी शादी कराना चाहते थे.

अपहरण

गंगापुत्र भीष्म इस बात को लेकर नाराज हो गए और बिना बुलाए स्वयंवर में पहुंच गए. उन्होंने तीनों राजकुमारियों अंबा, अंबिका और अंबालिके का अपहरण कर लिया.

काशी नरेश

दरअसल, काशी नरेश ने अपनी तीनों राजकुमारियों के लिए स्वयंवर आयोजित किया था. काशी के राजा ने स्वयंवर समारोह में हस्तिनापुर नरेश को न्यौता नहीं दिया था.

बदला

अंबा ने भीष्म से बदला लेने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था.

गंगापुत्र भीष्म

काशी नरेश की राजकुमारी अंबा का पुनर्जन्म शिखंडी के रूप में हुआ था. माना जाता है कि गंगापुत्र भीष्म की मृत्यु के लिए अंबा ने पुनर्जन्म लिया था.

नोट: ये सारी जानकारियां पौराणिक कथाओं पर आधारित है. इसे आप अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं. Zee News का इससे कोई देना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story