भारत में अब तक बिहार का कटिहार एक ऐसा जिला है जहां से सबसे ज्यादा IAS और IPS अधिकारी तैयार होते है.
Katihar District Topers
कटिहार में IAS और IPS की तैयारी को लेकर युवाओं में एक अलग ही ललक होती है. यहां 12 वीं की पढ़ाई के बाद सभी तैयारी में जुट जाते हैं.
Indian Administrative Service
बिहार में वर्तमान की बात करें तो अब तक 452 IAS अधिकारी हैं. यह राज्य भारत के अंदर IAS बनाने की श्रेणी में दूसरे स्थान पर आता है.
IAS in Katihar
कटिहार के शुभम कुमार ने साल 2020 में यूपीएससी AIR-1 हासिल किया है. इस साल इन्होंने पूरा देश टॉप किया था.
Pattern Understanding
IAS और IPS परीक्षा के लिए पैटर्न सिलेबस और मार्किंग स्कीम को समझें. आधिकारिक वेबसाइट और परीक्षा संघ की मान्यता प्राप्त स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें.
Make Time to Study
एक अच्छी तैयारी के लिए समय का प्रबंधन करें. एक नियमित और अद्वितीय समय सारणी तैयार करें.
Self Study
एक अच्छे और पूर्ण सिलेबस की पूरी जानकारी प्राप्त करें और उसे खुद से पढ़ें.
Study the Syllabus
सिलेबस के हिसाब से बेहतरीन किताबें, स्टडी मटेरियल और ऑनलाइन स्रोत चुनें.