Kinnar Ka Gift: किन्नर से लेंगे ये उपहार तो घर में बनी रहेगी धन की बरकत
PUSHPENDER KUMAR
Aug 28, 2023
Kinnar Ka Gift
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई किन्नर आपकों अपनी खुशी से रुपये का सिक्का देता है तो आप उसको संभालकर उसे एक हरे रंग के कपड़े में लपेट कर अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख लें.
Kinnar Ka Abhishaap
सभी को पता है कि अगर किन्नर किसी को दिल से बद्दुआ देता है तो वो ठीक नहीं होती है. इसलिए किसी भी किन्नर को परेशान ना करें. दिल खोलकर किन्नरों को दान करना चाहिए.
Kinnar Ki Baddua
अगर कोई किन्नर आपसे दान मांगता है तो आपस उसकों परेशान ना करें. अपनी इच्छा के अनुसार दान कर दें. अगर आप उसके साथ गलत हरकत करते है तो वो आपकों बद्दुआ दे सकता है जो आपके घर-परिवार पर संकट बन सकता है.
Astro Tips for Kinnars
आप लोगों को बता दें कि अगर आप किन्नरों को दान कर रहे हैं तो आप बिलकुल भी कांच और एल्युमिनियम की वस्तुओं को दान ना करें.
Kinnars
लोगों को जानकारी के लिए बता दें कि घर की रसोईघर से तेल भी किन्नरों का दान नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते है तो घर के अंदर धन, सुख और समृद्धि समाप्त हो जाएगी.
Kinnar Ko Dan
किन्नरों के श्राप से बचें और घर के अंदर खुशाली के लिए किन्नरों को दान जरूर दें. एक ही दान है जो आपके परिवार को आर्थिक संकट से बचाने का काम करेंगा.
Kinnar 1 rupee coin
किन्नर समुदाय के सदस्य सर्वमान्य देवी 'बेसरा माता' की पूजा करते हैं. अगर आपकों कोई किन्नर 1 रुपये का सिक्का देता है तो अपकी किस्मत खुल जाएगी.