Vastu Tips: किचन के इस दिशा में लगाएं मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, कभी नहीं पड़ेगी खाने की किल्लत!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 05, 2024

मां अन्नपूर्णा का वास

घर के किचन को सबसे पवित्र और अहम स्थानों में से एक माना गया है. कहा जाता है कि किचन में मां अन्नपूर्णा का वास होता है.

घर का भंडार

मान्यता है कि अगर आप किचन में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर को लगाते हैं, तो इससे आपके घर का भंडार और तिजोरी कभी खाली नहीं रहता है.

किचन

चलिए हम आपको किचन में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाने की सही दिशा के साथ इससे मिलने वाले फायदे के बारे में बताते हैं.

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में हर एक वस्तु को रखने का सही दिशा होता है. अगर आप इसे गलत दिशा में रखते हैं, तो इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

अन्न की देवी

इसी तरह किचन में अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा की तस्वीर को लगाने का भी सही दिशा निर्धारित किया गया है.

सही दिशा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक किचन में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर या मूर्ती को स्थापित करने का सही दिशा दक्षिण-पूर्व है.

दक्षिण-पूर्व दिशा

दक्षिण-पूर्व दिशा को आग्रेय कोण भी कहा जाता है, हमेशा लोगों को अपने किचन के इसी दिशा में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर और मूर्ति को स्थापित करनी चाहिए.

आग्रेय कोण

जो लोग किचन के आग्रेय कोण में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर को लगाते हैं, उनके घर में अन्य का भंडार हमेशा भरा रहता है.

बरकत

किचन में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर को लगाने वाले घर में हमेशा बरकत बनी रहती है. धन-धान्य से तिजोरी भरा रहता है.

मां अन्नपूर्णा की तस्वीर

कहा जाता है कि जो लोग अपने किचन में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर को लगाते हैं, उन्हें प्रतिदिन मां अन्नपूर्णा को भोग लगाना चाहिए, उनकी पूजा करनी चाहिए.

स्वादिष्ट भोजन

इससे आप जो भी अपने किचन में बनाते हैं, वो स्वादिष्ट बनने के साथ कभी खाने के समय कम नहीं पड़ता है.

खुशहाली

किचन में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर को लगाने वाले घर में खुशहाली बनी रहती है. परिवार के माहौल में सकारात्मकता रहती है.

डिस्क्लेमर

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story