Lord Shiva Worship Tips: शिवलिंग पर सबसे पहले क्या चढ़ाना चाहिए, जल या बेलपत्र? जानें यहां

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 23, 2024

Sawan 2024

भोलेनाथ के सबसे प्रिय माह सावन का आरंभ 22 जुलाई से ही हो गया है. जो 19 अगस्त तक चलेगा.

Sawan Monday

इस साल कूल 5 सावन सोमवार व्रत होंगे. देश भर में श्रद्धालुओं ने सावन के पहले सोमवार के दिन व्रत रखते हुए आराध्य शिव की उपासना की.

Bholenath

क्या आपको इस बात की जानकारी है कि भोलेनाथ को पूजते समय हमें सबसे पहले उन्हें क्या चढ़ाना चाहिए, जल या बेलपत्र? चलिए हम आपको बता देते हैं.

Worshiping Shiva

कहा जाता है कि भोलेनाथ अपने भक्तों द्वारा श्रद्धा पूर्वक चढ़ाए गए मात्र एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं. इसलिए शिवलिंग की पूजा करते समय हमें सबसे पहले महादेव को जल ही चढ़ाना चाहिए.

Mythology

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लोगों को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद ही बेलपत्र चढ़ाना चाहिए.

Belpatra

भोलेनाथ को बेलपत्र काफी प्रिय होता है. जो लोग उनकी पूजा करते समय उन्हें बेलपत्र चढ़ाते हैं, उनके ऊपर महादेव की कृपा-दृष्टि बनी रहती है.

After Jalabhishek

श्रद्धालुं शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद दूध, शहद आदि भी अर्पित कर सकते है.

Odd Number

कहा जाता है कि हमेशा भक्त गण को महादेव के ऊपर बेलपत्र 3, 5, 7, 9, 11 के आंकड़े में ही चढ़ाना चाहिए. कभी भी जोड़ा आंकड़े में शिवलिंग के ऊपर बेलपत्र नहीं चढ़ाना चाहिए.

Mantra

वहीं शिवलिंग के ऊपर बेलपत्र को चढ़ाते समय ॐ नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण जरूर से करना चाहिए.

Broken Belpatra

कभी भी भूल से भी शिवलिंग पर खंडित बेलपत्र को नहीं चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से महादेव नाराज होते हैं.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story