Tree Climbing Fish: ऐसी कौन सी मछली है, जो चढ़ जाती है पेड़ पर? जानें यहां

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 23, 2024

Tree Climbing Fish

क्या आप लोगों ने कभी पेड़ पर चढ़ने वाली मछली के बारे में सुना है? जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं.

Climbing Tree

हमारे देश में एक ऐसी मछली पाई जाती है, जो जल में रहने के साथ धल पर आकर पेड़ तक पर चढ़ जाती है.

Kawai Fish

ये मछली कोई और नहीं बल्कि कवाई मछली है. जो कि खाने में भी काफी स्वादिष्ठ होती है. बिहार के लोग बड़े ही चाव से इसे बना कर खाना पसंद करते है.

Other Names

बहुत से लोग कवई मछली को कावाई मछली या कोई मछली के नाम से भी जानते हैं. उत्तर भारत के लोग कवाई मछली को खाना बहुत पसंद करते हैं.

Air Breather

इस तरह की मछलियों को वायु श्वासी मक्षली कहा जाता है. इनमें जमीन पर चलने और पेड़ पर चढ़ने की क्षमता होती है.

Scientific Name

कवई मछली का वैज्ञानिक नाम एनाबास टेस्टूडिनीअस होता है. कहां जाता है कि इस तरह की प्रजाति अपने मूल क्षेत्र पानी से अलग होकर जमीन पर 6-8 घंटों तक रह सकती है.

Pectoral Fins

अपने पेक्टोरल पंखों की मदद से ये जमीन पर रेंग भी सकती है साथ ही इसी के सहारे पेड़ पर भी चढ़ जाती है.

Small Size Fish

कवई मछली छोटी आकार की फीस होती है. जिसकी पूंछ छोटी होने के साथ गोलाकार होती है.

Auxiliary Respiratory Organ

कवई मछली में गिल्स के साथ एक और सहायक श्वसन अंग होता है. जिसकी मदद से ये जल से थल पर आकर पेड़ों पर चढ़ जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story