Narad Ji: सृष्टि के पहले पत्रकार, नारायण-नारायण जपने वाले नारद मुनि के बारे में अद्भुत जानकारी
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 07, 2024
Bhagwan Vishnu
नारद जी भगवान विष्णु के सबसे बड़े भक्तों में से एक हैं, जिनके हाथ में वीणा और मुख पर हमेशा नारायण का नाम रहता है.
Brahma Ji
नारद मुनि सृष्टि निर्माता ब्रह्मा जी के सात मानस पुत्र में से एक है.
Mahabharat
नारद जी जिन्हें लोग ऋषि मुनि नारद जी के नाम से भी जानते है, इनका महाभारत में विशेष महत्व बताया गया है.
1st Journalist
आपको जानकर हैरानी होगी कि इन्हें सृष्टि का पहला पत्रकार कहा जाता है क्योंकि इनके पास तीनों लोक की खबर रहा करती है.
Narayan-Narayan
तीनो लोक में भ्रमण करने वाले नारद जी, हमेशा अपने मुख पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु का नाम जपते हैं.
Adept in Arts and Knowledge
सृष्टि निर्माता ब्रह्मा जी के मानस पुत्र नारद मुनि अनेक कलाओं और विद्याओं में निपुण हैं.
God Status
नारद जी एकमात्र ऐसे ऋृषि है. जिन्हें देवता का दर्जा दिया गया है. इन्हें देवता ऋृषि भी कहा जाता है क्योंकि ये देवताओं के पास तीनों लोक का समाचार पहुंचाते हैं.
Can Tour Anytime
देवर्षि नारद मुनि के पास वरदान है कि वो किसा भी समय स्वर्गलोक, पृथ्वीलोक और पाताल लोक का भ्रमण कर सकते हैं.