Gangajal Benefits: घर में हर रोज गंगाजल छिड़कने से आती है सुख-समृद्धि, जानें इसके और अनगिनत लाभ!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 08, 2024

Sanatan Dharma

सनातन धर्म में गंगा नदी को काफी पवित्र माना गया है. मान्यता है कि अंत समय में गंगाजल पीने से व्यक्ति को मोक्ष मिल जाता है.

Gangajal Use

हिंदू धर्म में गंगाजल का उपयोग के सभी शुभ कार्यों जैसे- पूजा, पाठ, हवन और शादी-विवाह के अलावा अंतिम संस्कार में भी किया जाता है.

Hindu People

आमतौर पर आपको हिंदुओं के घर में गंगाजल मिल जाएगा. गंगाजल पवित्रता का सूचक है. मान्यता है कि इसे घर में रखना शुभ होता है.

Gangajal

क्या आपको घर में गंगाजल के छिड़काव से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी है? आइए हम आपको बता देते हैं.

Negative Energy

मान्यता है कि घर में प्रतिदिन गंगाजल का छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. घर में सकारात्मक वातावरण बना रहता है.

Sprinkle Gangajal

वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें घर में समय-समय पर गंगाजल का छिड़काव करते रहना चाहिए. इसे करने से वास्तु दोष का सामना नहीं करना पड़ता है.

Family Kalesh

घर में गंगाजल का छिड़काव करने से कलेश समाप्त होता है. परिवार में सुख-शांति के साथ सदस्यों की तरक्की होती है.

Happiness and Prosperity

नियमानुसार घर में गंगाजल का छिड़काव करने से आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इसके साथ ही आपके घर में होने वाली कई तरह के समस्या कम होती है.

North-East Direction

घर में गंगाजल को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए. इस दिशा में गंगाजल को रखना शुभ माना जाता है.

Plastic Container

गंगाजल को भूल से भी प्लास्टिक के पात्र में नहीं रखना चाहिए. गंगाजल को मिट्टी, तांबे, चांदी और पीतल के पात्र में ही रखना चाहिए.

Clean Place

पवित्र जल गंगाजल को हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर ही रखना चाहिए. आप गंगाजल को मंदिर में भी रख सकते हैं.

Don't Lie

कभी भी भूल से भी गंगाजल को पात्र में डुबोकर नहीं निकालना चाहिए. साथ ही गंगाजल को हाथ में लेकर झूठ नहीं बोलना चाहिए.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story