Heaven Flower Parijat: स्वर्ग से उतरे फूल पारिजात को घर में लगाना होता है बेहद शुभ, जाग उठती है सोई किस्मत!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 08, 2024

Parijat

मान्यता है कि पारिजात उन फूलों में से एक हैं जो कि स्वर्ग से धरती पर आया है.

Heaven Flower

पारिजात के अलावा अपराजिता और मधुकामिनी भी स्वर्ग से धरती पर आए हैं.

Belief

धर्मग्रंथों के अनुसार, जब नरकासुर के वध के बाद भगवान श्री कृष्ण देवराज इंद्र से मिलने गए थे, तब इंद्र देव ने उन्हें पारिजात का फूल भेंट स्वरूप दिया था.

Goddess Laxmi

पारिजात के फूल को खास तौर पर मां लक्ष्मी के पूजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Fallen Down

आमतौर पर जमीन पर गिरे हुए फूल भगवान पर नहीं चढ़ाए जाते हैं, लेकिन पारिजात एकमात्र ऐसा फूल है जो पेड़ से जमीन पर गिरने के बाद ही पूजा में उपयोग होता है.

Auspicious to Plant

पारिजात के पौधे को घर में लगाना काफी शुभ होता है. इस वृक्ष के फूलों से आने वाली सुगंधित खुशबू आपके मस्तिष्क को शांत रखने में मदद करती है.

Peace and Happiness

मान्यता है कि पारिजात का वृक्ष जिस घर-आंगन में लगा होता है, वहां सुख-शांति और समृद्धि का निवास होता है.

Flower Blows in Night

पारिजात के पेड़ पर रात के समय फूल खिलते हैं. सुबह होते-होते सारे फूल मुरझा जाते हैं.

Different Names

पारिजात के फूल को अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इसे हरसिंगार के साथ परजा भी कहा जाता है.

Mythology

पौराणिक कथाओं के अनुसार पारिजात वृक्ष की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी. जिसे देवराज इंद्र ने स्वर्गलोक की वाटिका में लगाया था.

Medicinal Properties

पारिजात के वृक्ष में औषधीय गुण पाए जाते हैं. माना जाता है कि पारिजात वृक्ष को छूने मात्र से ही व्यक्ति की थकान कम हो जाती है.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story