Vastu Tips: लौंग और नमक का इस्तेमाल है काफी फायदेमंद! जानें इसके प्रयोग का सही तरीका...
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 11, 2024
Clove and Salt
लौंग और नमक का इस्तेमाल पुराने जमाने से घरों में किया जा रहा है.
Vastu Shastra
वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय को बताया गया है, जिससे आप घर में होने वाली परेशानियों को बड़े ही आसानी से खत्म कर सकते है.
Clove and Salt Use
इसी में से एक है लौंग और नमक का उपयोग. चलिए हम आपको इसके सही इस्तेमाल के साथ उपयोग करने के तरीके के बारे में बताते है.
Fights in House
लौंग और नमक का इस्तेमाल घर में होने वाले कलेश और कलह को खत्म करने के लिए किया जाता है.
Glass Container
अगर आप एक कांच के बोतल में नमक डालकर उसमें 4-5 लौंग को डाल दें और घर के किसी कोने में रख देते है तो इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है.
Happiness and Peace
नमक और लौंग को अगर आप कांच के बोतल में रखकर घर में रखते हैं तो इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. याद रखें आपको नमक और लौंग को कांच के बोतल में ही रखना है.
Grah Dosh
कहा जाता है कि नमक का इस्तेमाल करने से आपका ग्रह दोष भी कम होता है.
Career Progress
अगर किसी व्यक्ति के करियर में बार-बार असफलता आ रही है तो नमक के इस्तेमाल से इस दोष को कम किया जा सकता है.
Right-to-Left Direction
आपको करना बस इतना है कि हाथ में एक मुट्ठी नमक लेकर अपने सिर के चारों तरफ दाएं से बाएं ओर सात बार घुमाना है. इससे आपको इस परेशानी से राहत मिल जाएगी.
Disclaimer
यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.