Sawan 2024: कुंवारी लड़कियां क्यों रखती हैं सावन के सोमवार का व्रत? जानें महत्व
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 20, 2024
This Year
इस साल सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है, जो कि अगले महीने 19 अगस्त को खत्म होगी.
Sawan Month
सनातन हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है. मान्यता है कि सावन में अपने आराध्य भोलेनाथ की पूजा, अभिषेक और जाप करने से हमारी सभी मनोकामना पूर्ण होती है.
Hindu Calendar
हिंदू कैलेंडर के हिसाब से ये 5 वां महीना होता है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
Sawan Somvar Vrat
सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखने के पीछे सनातन धर्म में विशेष महत्व बताया गया है.
Sawan Vrat
इस साल सावन में कुल पांच सोमवार व्रत होंगे जो कि 22 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक आने वाले सभी सोमवार को रखा जाएगा.
Green Clothes and Bangles
मान्यता है कि सावन के सोमवार व्रत के दिन हरा कपड़ा पहना चाहिए, साथ ही महिलाओं को हरी चूड़ियां भी पहननी चाहिए. इससे उनका सुहाग हमेशा बना रहता है.
Shiv Puran
शिवपुराण के अनुसार, सावन महीना श्रवण करने का होता है अर्थात सुनने का, इसलिए हमें श्रावण जिसे हम सावन कहते हैं. इस महीने में धार्मिक कथा और प्रवचन को सुनना चाहिए.
Devi Parvati
कहा जाता है कि सावन महीना देवों के देव महादेव का पसंदीदा महीना है क्योंकि इसी दिन से माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में प्राप्त के लिए तप करना शुरू किया था.
Shiv-Shakti
कहा तो ये भी जाता है कि देवी सती के जाने के बाद शिव को शक्ति से मिलन एक बार फिर इसी सावन महीने में माता पार्वती के रूप में हुआ था.
Sawan vrat
कुंवारी लड़कियां सावन में सोमवार का व्रत खास कर रखती हैं, जिससे उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति हो. जैसे माता पार्वती ने भोलेनाथ को पाने के लिए तप किया था.
Description
यहां प्रस्तुत की गई तमाम जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.