Train Information: ट्रेन के डिब्बे पर क्यों लगा होता है K1 साइन बोर्ड? जानें यहां

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 20, 2024

Indian Railways

भारतीय रेलवे यात्रियों के सुरक्षा और सहुलियत को देखते हुए कई ऐसे काम करती है जिसके बारे में लोगों को आमतौर पर जानकारी नहीं होती है.

Indian Railways

भारतीय रेल से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है.

Train Coaches

जब भी आप रेलवे टिकट को बुक करते होंगे आपने देखा होगा की रेलवे में कई तरह के कोच होते हैं.

Train Ticket

हर ट्रेन के कोच के बाहर बोर्ड लगा होता है जिससे यात्रियों को पता चलता है कि उनका कोच कौन सा है और उन्होंने किस कोच में अपना टिकट बुक किया है.

Train Signboards

ट्रेन कोच के बाहर कई तरह का बोर्ड लगा होता है जैसे- H1, S1, A1, B1,CC, EC, K1 आदि.

Train Travelling

अगर आप भी रेलवे से सफर करते हैं तो आपने कभी न कभी रेल के डिब्बे पर K1 का बोर्ड लगा देखा होगा.

Train K1 Board

क्या आपको ट्रेन कोच के बाहर K1 बोर्ड लगे होने का कारण पता है? अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं.

Flight Class Facilities

ट्रेन के जिस कोच के बाहर K1 बोर्ड लगा होता है इसका मतलब है कि इस कोच में फ्लाइट क्लास की सुविधाएं मिलती है.

Premium Coach

ट्रेन के K1 कोच को सबसे प्रीमियम कोच कहा जाता है. ये ट्रेन का एसी एग्जीक्यूटिव क्लास कोच होता है, जिसमें चेयर कार लगे होते है.

VIEW ALL

Read Next Story