Road Information: सड़कों के बीचों-बीच क्यों लगे होते हैं कनेर के फूल के पौधे? जानें सिर्फ 10 स्लाइड में...

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 12, 2024

Roads/Highways

आपने लगभग सभी हाईवे पर ये नोटिस किया होगा कि सड़कों के बीचों-बीच कनेर के फूल के पौधे लगे होते हैं.

Kaner Flower Plants

कनेर के फूल के पौधे खासकर दिल्ली, जयपुर और मेरठ जाने वाले रास्तों पर लगे होते है.

Kaner Plants

आपने जब भी इन पौधों को सड़क के किनारे या फिर बीचो-बीच देखा होगा, तो आपके दिमाग में ये जरूर से आया होगा कि आखिर इसी पौधे को सड़क पर क्यों लगाया जाता है, दूसरे किसी अन्य फूल के पौधे को क्यों नहीं लगाया जाता है?

Road Heat Bearing Capacity

ऐसा इसलिए क्योंकि कनेर के पौधे में गर्मी को सहने और सोखने की शक्ति होती है, जिस कारण यह सड़क की गर्मी को सोख सकता है.

Less Growing and Spreading

ये अन्य किसी पौधे और झाड़ियों के मुकाबले कम बढ़ता और फैलता है साथ ही हमेशा हरा-भरा रहता है.

Soothing to Drivers Eyes

इन पौधों को सड़क और हाईवे पर लगाने का यह भी कारण है कि इसकी हरियाली को देखकर ड्राइवर की आंखों को सुकून और राहत मिलता है.

Need Less Care and Water

कनेर के पौधे को अन्य पौधे के मुकाबले कम केयर और पानी की जरूरत पड़ती है, इसलिए भी इसे ही सड़कों पर लगाया जाता है.

Enhance Road Beauty

पौधे को सड़क पर लगाने का एक कारण यह भी है कि ये सड़क की खूबसूरती को बढ़ाता है. इसके साथ ही यात्रा कर रहे लोगों के अनुभव को खुशनुमा बनाता है.

VIEW ALL

Read Next Story