Janmashtami Vrat Niyam: कल मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, व्रत रखने से पहले जान लें जरूरी नियम

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 05, 2023

Janmashtami

जन्माष्टमी व्रत में अष्टमी व्रत की पूजा और नवमी को पारण व्रत की सिद्धि होती है.

satvik bhojan

व्रत से एक दिन पहले यानी सप्तमी के दिन हल्का और सात्विक भोजन ही करना चाहिए.

Vrat ke Niyam

व्रत वाले दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद सभी देवताओं को प्रणाम करना चाहिए.

vrat ka sankalp

इसके बाद हाथ में जल, फल और फूल लेकर पूरे मन से व्रत का संकल्प लें.

krishna ki aradhana

जो व्यक्ति व्रत कर रहा है उसे दिनभर भगवान कृष्ण की आराधना करनी चाहिए.

Janmashtami Niyam

इस दिन भूलकर भी किसी महिला या गरीब का अपमान नहीं करना चाहिए.

daan punya karna

जन्माष्टमी के दिन दान-पुण्य का कार्य करना बेहद शुभ माना जाता है, इससे घर में बरकत होती है.

doodh dahi ka sevan

व्रत में जातक दिनभर फलाहार व दूध-दही का सेवन कर सकते हैं, लेकिन सूर्यास्त के बाद पानी पीने की मनाही होती है.

pujan ke niyam

जन्माष्टमी व्रत के दिन स्नान आदि के बाद ही शाम की पूजा की तैयारियां करनी चाहिए.

bal gopal ki puja

रात को बाल गोपाल की पूजा के बाद सबसे पहले पंचामृत का ही प्रसाद ग्रहण करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story