Shukra Mahadasha: शुक्र की महादशा से चमक उठती है सोई किस्मत, 20 सालों तक मिलता है अपार धन और वैभव

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 05, 2023

शुक्र की महादशा

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र की महादशा को बेहद शुभ माना जाता है.

लाभकारी योग

शुक्र को धन-दौलत, भोग-विलासिता, वैभव, प्रेम-सौंदर्य का कारक माना जाता है, इसलिए उनकी महादशा जातक के लिए लाभकारी साबित होती है.

शुभ परिणाम

यदि किसी जातक के जीवन में शुक्र की महादशा आ जाए, तो उसके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं.

महादशा और अंतर्दशा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विभिन्न राशियों के जातकों के जीवन में एक बार महादशा और अंतर्दशा चलती है.

होता है धन लाभ

जिस जातक की कुंडली में शुक्र उच्च के या मजबूत स्थिति में होते हैं, 20 सालों तक उनका जिंदगी किसी राजा से कम नहीं होती.

मिलता है भाग्य का साथ

साथ ही व्यक्ति को हर क्षेत्र में भाग्य का पूरा साथ मिलता है और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.

शनि और राहु की अंतर्दशा

शुक्र की महादशा के दौरान व्यक्ति के जीवन में शनि और राहु की अंतर्दशा भी चलती है.

अंतर्दशा

ऐसे में 20 साल के अंतराल में शनि और राहु की अंतर्दशा का फल भी अलग-अलग मिलता है जो शुभ-अशुभ दोनों हो सकते हैं.

कष्ट भोगना

वहीं, जिन जातकों की कुंडली में शुक्र देव नीच के या कमजोर स्थिति में हो,उन्हें महादशा के दौरान काफी कष्ट भोगना पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story