Kumbh 2024: आखिर कैसे होता है नागा साधुओं का अंतिम संस्कार?

Kajol Gupta
Dec 18, 2024

महाकुंभ

इस वक्त यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ के वजह से नागा साधुओं का जमावड़ा लगा हुआ है.

अंतिम संस्कार

लेकिन क्या आप जानते है कि नागा साधुओं का आखिरकार अंतिम संस्कार कैसे किया जाता है. तो आइए जानते है-

अग्नि संस्कार नहीं होता

नागा साधुओं का अंतिम संस्कार हिंदुओं की तरह अग्नि संस्कार की तरह नहीं किया जाता है. बल्कि नागा साधुओं का अंतिम संस्कार विशेष होता है.

दी जाती भू-समाधि

नागा साधुओं का मरने के बाद अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है. बल्कि उनके मरने के बाद उनको भू-समाधि दी जाती है.

भू-समाधि

भू-समाधि की प्रक्रिया अंतिम संस्कार से बिल्कुल अलग होती है. आइए बताते है आपको भू-समाधि कैसे होती है.

ऐसे होता

नागा साधुओं को भू-समाधि के वक्त सिद्धासन की मुद्रा में बिठाया जाता है और जमीन में दफनाया जाता है.

मोक्ष प्राप्त होता

कहा जाता है कि ऐसा करने से नागा साधुओं की आत्मा को शांति मिलती है और मोक्ष प्राप्त होता है.

नहीं लेते फिर जन्म

भू-समाधि के बाद उन्हें फिर से जन्म लेने की आवश्यकता नहीं होती है. नागा साधुओं को प्रकृति से काफी लगाव होता है.

प्रकृति का नुकसान

माना जाता है कि अग्नि संस्कार से नागा साधुओं की आत्मा को मुक्ति नहीं मिलती है. वे मानते है कि अग्नि संस्कार से प्रकृति का नुकसान होता है.

VIEW ALL

Read Next Story