साउथ अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों में से उदय की संदिग्ध मौत हो गई है.

K Raj Mishra
Apr 24, 2023

मृत चीता 'उदय' की उम्र 6 साल थी. अचानक से उसकी तबियत बिगड़ी थी.

मौत से 24 घंटे पहले चीता उदय पूरी तरह स्वस्थ था.

नामीबिया से आई मादा चीता साशा की भी मौत हो चुकी है.

साशा की मौत गुर्दे की बीमारी के कारण हुई थी.

उदय की अचानक मौत से कूनो नेशनल पार्क के प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

सवाल उठ रहे हैं कि क्या चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क सुरक्षित है?

VIEW ALL

Read Next Story