लहसुन का छिलका भी है बेहद लाभदायक, जानें इसके चमत्कारिक फायदे

K Raj Mishra
Nov 18, 2023

कई पोषक तत्व

लहसुन में काफी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों से बचाने में मददगार साबित होते हैं.

छिलका भी उपयोग दायक

लहसुन का छिलका कतई ना फेंके, क्योंकि लहसुन के साथ-साथ लहसुन का छिलका भी बेहद फायदेमंद होता है.

बर्तन साफ करे

गंदे बर्तनों के दाग को साफ करने के लिए भी विनेगर के साथ लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कपड़ों से बदबू

कपड़ों से बदबू आने पर एक कपड़े में लहसुन के छिलके बांध कर अलमारी में रख दें बदबू चली जाएगी.

जैविक खाद

लहसुन के छिलके जैविक खाद का काम करती है. गमलों में डालने से पौधे स्वस्थ्य रहेंगे.

कीटनाशक

इसमें में एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगल गुण होते हैं. इस कारण कीटनाशक के तौर पर भी इस्तेमाल हो सकता है.

हेयर फॉल

हेयर फॉल की समस्या होने पर लहसुन के छिलकों को पानी में उबालकर बालों में लगाएं, लाभ मिलेगा.

मच्छर-मक्खी भगाएं

लहसुन के छिलके जलाने से घर में मच्छर-मक्खी नहीं आते हैं. कॉकरोच भगाने के लिए लहसुन की कली छीलकर डाल दें.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story