दिवाली पर लौंग से करें ये टोटका, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

K Raj Mishra
Nov 08, 2023

लौंग के उपाय

दिवाली पर लौंग के आसान उपाय करके व्यक्ति अपनी तकदीर बदल सकता है.

दिवाली पूजन

दिवाली की पूजा में कपूर के साथ 2 लौंग जलाकर आरती करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

गणेश-लक्ष्मी का पूजन

दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी का पूजन करते समय उन्हें 5 लौंग जरूर अर्पित करें. इससे धन लाभ होता है.

खजाना खाली नहीं होगा

पूजा के बाद उन लौंग को 5 कौड़ियों के साथ लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से खजाना कभी खाली नहीं होगा.

गरीबी दूर हो

मां लक्ष्मी की पूजा में लाल गुलाब और लौंग चढ़ाने से धन-संपदा की प्राप्ति होती है और गरीबी दूर भागती है.

कोर्ट-कचहरी से छुटकारा

शिवलिंग पर 21 दिनों तक जल चढ़ाने के बाद 5 लौंग अर्पित करने से कोर्ट-कचहरी से मुक्ति मिलती है.

राहु-केतु दोष उपाय

अगर आप पर राहु-केतु की दशा चल रही है तो शनिवार के दिन 21 साबुत लौंग दान करनी चाहिए.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story