फूल के साथ लौंग क्यों नहीं खानी चाहिए, जानें क्या हैं इसके नुकसान

K Raj Mishra
Nov 01, 2023

जादू-टोना में इस्तेमाल

लौंग का उपयोग पूजा-पाठ में खूब होता है. टोना-टोटके में भी इसका उपयोग होता है.

टोटकों से बचने के लिए

मान्यता है कि टोना-टोटके में फूल वाली लौंग का ही इस्तेमाल किया जाता है.

बुजुर्गों की सलाह

यही कारण है कि बड़े-बुजुर्ग हमेशा फूल तोड़कर लौंग खाने की सलाह देते हैं.

साइंस के मुताबिक

साइंस के अनुसार लौंग में यूजीनॉल (Eugenol) नामक तत्व पाया जाता है.

लौंग फूल का नुकसान

फूल के साथ लौंग खाने से खून पतला हो सकता है. हीमोफीलिया रोगियों के लिए तो लौंग जहर है.

इन बीमारियों का खतरा

लौंग का फूल काफी गर्म तासीर का होता है. इसके कारण पेट खराब, मुंह में अल्सर हो सकता है.

ज्यादा सेवन भी नुकसानदायक

ज्यादा लौंग खाने से सिरदर्द, चक्कर और कमजोरी जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं.

सताएंगी ये समस्याएं

फूल वाली लौंग कब्ज, अपच, पेट दर्द, दस्त और उल्टी को बढ़ावा देती है.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story