शरीर को तुरंत एनर्जी

गर्मी के मौसम में लीची खाना बहुत फायदेमंद होता है. इसे खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है.

May 28, 2024

बाजार सजा

मुजफ्फरपुर में शहर के हर चौक चौराहों पर शाही लीची का बाजार सजा है.

हर चौराहा पर सज गए लीची

लीची शहर के हर चौराहा पर सज गए हैं. लीची की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

प्रसिद्ध शाही लीची

मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची को देश के कोने-कोने में भेजी ही जाती है.

लीची का दाम

दुकानदारों ने बताया कि लीची की क्वालिटी के अनुसार लीची का दाम है

लीची का दाम

फिलहाल मार्केट में 180 रूपए से लेकर 240 तक के सैकड़ा बिक रहा है.

अच्छी क्वालिटी

जिला प्रशासन की ओर से लीची के अच्छे क्वालिटी वाले बागान की तलाश की जाती है.

लीची की तुराई

लीची का सीजन आते ही पहले साही लीची की तुराई होती है,

लीची का बाजार

लीची का बाजार करीब एक महीने तक रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story