पटना मेट्रो की तरह मुजफ्फरपुर मेट्रो का काम भी शुरू हो गया है.

K Raj Mishra
Sep 29, 2024

यह तय है कि ग्रेटर मुजफ्फरपुर के हिसाब से मेट्रो रूट को बनाया जाएगा.

मुजफ्फरपुर शहर में मेट्रो के दो कॉरीडोर बनेंगे. इसकी कुल लंबाई 21.2 किलोमीटर होगी.

जानकारी के अनुसार, एक रूट SKMCH से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक होगा. इसकी लंबाई 7.2 किमी होगी.

वहीं, दूसरा रूट हरपुर बखरी से रामदयालुनगर तक जाता है. इसकी कुल लंबाई 14 किमी होगी.

एक महीने तक हुए सर्वे की समीक्षा के बाद रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) की प्रारंभिक रिपोर्ट में कॉरीडोर को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई है.

हालांकि, कॉरीडोर से जुड़े स्टेशनों के नाम अभी तय नहीं हुए हैं. इसको लेकर राइट्स की टीम खाका बनाने में लगी है.

मेट्रो लाइन व अन्य सिस्टम तैयार करने में कम से कम पांच साल का समय लग सकता है.

राइट्स के अधिकारियों का कहना है कि दो कॉरीडोर की बात है. हालांकि, अभी एलाइनमेंट फाइनल नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि स्टेशन आदि तय होने में अभी समय लगेगा. बैठक के बाद ही मेट्रो परिचालन की योजना को अंतिम रूप दिया जा सकेगा.

VIEW ALL

Read Next Story