क्या आपके घर में भी नजर आती है छिपकली? जाने भगाने के आसान तरीके

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 09, 2024

तरीके

हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं. जिससे घर से छिपकलियों को बिना नुकसान पहुंचाए भगा सकते है.

अंडे के छिलके

अंडे के छिलकों को घर के कोनों में रख दें. छिपकलियां इसकी गंध से दूर भागती हैं

नेप्थलीन की गोली

नेप्थलीन की गोली को पीसकर एक स्प्रे बोतल में डालकर उसमें 2 चम्मच डिटॉल डालकर मिक्स कर घर के कोने कोने में छिड़क दे. इससे छिपकली दूर हो जाएगी.

लहसुन और प्याज

लहसुन और प्याज को पीसकर इसका मिश्रण बनाएं और घर के कोनों में छिड़क दें. यह छिपकलियों को दूर रखता है

घर की सफाई

घर की सफाई बहुत जरूरी है गंदगी से भी आहै क्योंकि उनको कीड़े मकोड़े खाना काफी पसंद होता है. तो आप ने घर को साफ सुथरा रखें.

कपूर जलाएं

कपूर जलाने से छिपकलियां दूर भागती हैं. इसे नियमित रूप से घर में जलाएं.

मोर पंख का उपयोग

मोर के पंख को दीवारों पर लगाएं माना जाता है कि छिपकलियां इससे डरती हैं और घर से दूर रहती हैं.

काली मिर्च

लाल मिर्च का पाउडर बनाकर उसे पानी में मिक्स करें. फिर इसका स्प्रे बनाएं और इसे घर के कोनों में छिड़क दें.

VIEW ALL

Read Next Story