Patna Drone Show: 23 से 26 मई तक पटना मरीन ड्राइव पर प्रतिदिन होगा ड्रोन शो, जाने टाइम और पूरा प्रोग्राम

Patna

बिहार की राजधानी पटना में ड्रोन शो का आयोजन किया गया है. ये आयोजन आज यानी 23 मई से 26 मई तक रहेगा.

BJP

आपको बता दें कि इस ड्रोन शो कार्यक्रम का आयोजन BJP के द्वारा किया गया है.

Marine Drive

आज शाम 6:15 बजे पटना के मरीन ड्राइव पर इस भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा जो 26 मई तक डेली चलेगा.

Drone Show

इस आयोजन में पटना के मरीन ड्राइव से आसमान में 200 फीट की ऊंचाई पर लगभग 300 मीटर की चौड़ाई में प्रस्तुति दिखाई जाएगी.

Promotion

इस ड्रोन शो आयोजन में केंद्र सरकार के द्वारा पिछले 10 साल में जो भी काम किया गया है देश हित के लिए वो दिखाया जाएगा.

Election Campaign

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित इस ड्रोन शो में 1000 स्मॉल नेनो कैटेगरी ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है. जिसे भारत में ही डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है. हर ड्रोन का वजन लगभग 250 ग्राम है. इस ड्रोन शो के माध्यम से भाजपा अपने आधुनिक चुनाव प्रचार के माध्यम को दर्शाएंगी.

Public Connection

इस ड्रोन शो के माध्यम से प्रधनमंत्री मोदी धरातल स्तर पर लोंगो से जुड़ने और चुनाव प्रचार करने का काम कर रही है.

VIEW ALL

Read Next Story