दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन

'द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर' को दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन कहा जाता है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 10, 2023

द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर

21 जून 2001 में चली इस रेल ने सबसे भारी ट्रेन के साथ-साथ सबसे लंबी ट्रेन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

लंबाई

इस ट्रेन की कुल लंबाई 7.3 किलोमीटर थी.

डिब्बे

हालांकि, यह एक मालगाड़ी थी, जिसमें कुल 682 डिब्बे लगे हुए थे.

लोकोमोटिव इंजन

99,734 टन वजनी इस ट्रेन को खींचने के लिए 8 लोकोमोटिव इंजन लगाए गए थे.

सबसे लंबी ट्रेन

यह ट्रेन यांडी और पोर्ट हेडलैंड के बीच 275 किलोमीटर तक चली थी.

मालगाड़ी

इस ट्रेन से 82,000 टन लौह अयस्क ढोया गया था.

ड्राइवर

दुनिया की इस सबसे लंबी ट्रेन को एक ही ड्राइवर ने चलाया था.

समय

उसने 275 km का सफर तय करने के लिए 10 घंटे और 4 मिनट का समय लिया था.

विश्व रिकॉर्ड

लंबाई और वजन में अब तक कोई भी इस ट्रेन का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया है.

VIEW ALL

Read Next Story