Mahadev Self Established Shivling: किस श्राप से मुक्ति पाने के लिए भोलेनाथ ने खुद स्थापित किया था दुनिया का पहला शिवलिंग?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 16, 2024

महादेव

देवों के देव महादेव ने दुनिया का सबसे पहला शिवलिंग खुद ही स्थापित किया था.

दुनिया का पहला शिवलिंग

भगवान शिव और माता पार्वती ने साथ मिलकर दुनिया के सबसे पहले शिवलिंग को स्थापित किया था.

भोलेनाथ

चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर भोलेनाथ को अपना शिवलिंग खुद ही स्थापित करने की जरूरत क्यों पर गई थी.

शिवलिंग

साथ ही आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे पहला शिवलिंग जिसे भोलेनाथ ने खुद स्थापित किया था, वो कहां है?

श्राप से मुक्ति

बता दें भगवान शिव और माता पार्वती ने ऋषियों के श्राप से मुक्ति पाने के लिए दुनिया के सबसे पहले शिवलिंग को अपने हाथों से स्थापित किया था.

गुप्तेश्वर महादेव

दुनिया का सबसे पहला शिवलिंग जिसे भोलेनाथ और माता पार्वती ने अपने हाथों से स्थापित किया था, वो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर में स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर का शिवलिंग है.

दारुकावन

मान्यता है कि जब एक बार भगवान शिव और माता पार्वती भ्रमण करते हुए दारुकावन पहुंचे, वहां ऋषि तपस्या कर रहे थे. तब माता पार्वती ने भोलेनाथ से ऋषियों की तपस्या भंग करने की मांग की थी.

बाल रूप

माता पार्वती की मांग को पूरा करने के लिए भगवान शिव बाल रूप में नग्न होकर तपस्या कर रहे ऋषियों के सामने नृत्य करने लगे.

ऋषियों की पत्नियां

जिससे वन में मौजूद ऋषियों की पत्नियां भगवान शिव के बाल रूप को देखकर प्रभावित और मोहित हो गईं.

क्रोधित ऋषि

इसी से क्रोधित होकर तपस्या कर रहे ऋषियों ने भगवान शिव को श्राप दिया कि उनका लिंग गिर जाए और अनंत स्तंभ बन जाए.

ब्रह्मा और विष्णु

ऋषियों द्वारा भोलेनाथ को श्राप पड़ते ही वहां ब्रह्मा और विष्णु जी प्रकट हो गए, उन्होंने ऋषियों को बताया कि ये स्वयं भगवान शिव हैं.

श्राप से मुक्त

तब ऋषियों ने भगवान शिव और माता पार्वती से कहा कि वे नर्मदा से एक पत्थर लेकर यहां स्थापित करें और उसमें विराजमान हो जाएं. ऐसा करने से आप श्राप से मुक्त हो जाएंगे.

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग

भगवान शिव और माता पार्वती ने ऋषियों के कहने पर शिवलिंग स्थापित किया. इस शिवलिंग को रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग का उप-लिंग भी माना जाता है.

डिस्क्लेमर

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story