Love Tarot Card Rashifal: अक्टूबर माह का आखिरी दिन लव बर्ड्स के लिए रहेगा यादगार, टैरो कार्ड से जानें लव राशिफल
Kajol Gupta
Oct 31, 2023
Love Tarot Card Reading:
लव राशिफल के अनुसार आज यानी 31 अक्टूबर महीने का आखिरी दिन कई राशियों के लव बर्ड्स के लिए यादगार रहने वाला है. जानें क्या कहता है लव राशिफल-
मेष लव राशिफल (Aries Love Tarot Card Reading)
मेष राशि वालों के लिए आज उनकी लव लाइफ थोड़ मुश्किल रहने वाली है. पार्टनर से छोटी-छोटी बातों पर बहस हो सकती है. आज दोनों में मनमुटाव ज्यादा हो सकता है.
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Tarot Card Reading)
वृषभ राशि वालें आज दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आज आप अपने पार्टनर के साथ काफी रोमांटिक रहने वाले है. जिससे पार्टनर भी बेहद खुश नजर आएगा.
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Tarot Card Reading)
आज आपको पार्टनर के साथ दावेदार और उतावला होने में अंतर समझने की जरूरत है. आज थोड़ा संभलकर कोई भी फैसला लें.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Tarot Card Reading)
आज आपको अपने आप में झांकने का अवसर मिलेगा. अपने विकास के लिए कुछ अच्छे निर्णय लेने की जरूरत है. इसलिए अपने पार्टनर को अपनी भावनाओं से अवगत कराएं.
सिंह लव राशिफल (Leo Love Tarot Card Reading)
आज दिल की गहराइयों से अपने पार्टनर के दिल की बात या उसकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें. जिसके बाद आप दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ जाएंगे.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Tarot Card Reading)
आप अपनी नई और अच्छी सोच के कारण अपने साथी को ओर ज्यादा अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगे. इस बदलाव के बाद आपका साथी काफी खुशी महसूस करने वाला है
तुला लव राशिफल आज (Libra Love Tarot Card Reading)
आज आप अपने पार्टनर को समय दें. ध्यान रखें और उसके दिल को न तोड़ें. अपने मन से असुरक्षा की भावना को निकाल दें.
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Tarot Card Reading)
आज साथी के परिवार की तरफ से कुछ परेशानियां आ सकती हैं, किन्तु आप अपनी समझदारी से सबकुछ सही कर देंगे. साथ में घूमना, शॉपिंग करना आपके रिश्ते में नयी जान डाल सकता है.
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Tarot Card Reading)
आपका पार्टनर आपसे बहुत उम्मीदें रखता है और आप भी इन्हे पूरा करने में पूरी जान लगा देंगे. आपका आत्मविश्वास आपके रिश्ते को रंगीन करने में जादू जैसा काम कर सकता है.
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope Today)
आज आपका लव पार्टनर आपसे नाराज हो सकता है. मनाने के लिए आज आप उन्हें गिफ्ट दें या उनकी शर्तों को मानने के लिए तैयार रहें. आज उन्हें मनाना कुछ कठिन होगा. अच्छा होगा उनके साथ समय बिताएं.
कुंभ राशिफल (Aquarius Love Tarot Card Reading)
आज आपका लव पार्टनर आपके लिए कोई बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर सकता है. आपकी कुछ बातों को जानकर वो आपको परेशान कर सकता है. अच्छा होगा पहले अपने साथी के बारे में अच्छे से विचार कर लें.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Tarot Card Reading)
आज आप किसी खास के लिए प्रेम भरी भावनाओं का अनुभव कर सकते है. आप दोनों अपने जीवन के हर अनुभव को शेयर करें और इससे आपका रिश्ता और भी निखरेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)