ऐसी लड़कियां होती हैं बेहद भाग्यशाली, बदल देती हैं अपने पति की किस्मत

K Raj Mishra
Sep 20, 2023

बुजुर्गों का सम्मान करने वाली

बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने वाली लड़की काफी उन्नति करती है. वो अपने पति की किस्मत भी बदल देती है.

हेयर लाइन में तिल

जिन लड़कियों के हेयर लाइन में तिल छिपा रहता है. वे लड़कियां भी अपने पति के लिए सौभाग्यशाली होती हैं.

कान पर तिल

जिन लड़कियों के कान पर तिल होता है. वे अपने पति के लिए भाग्यशाली साबित होती हैं. उनकी आयु भी लंबी होती है.

होंठों पर तिल

लड़कियों के होंठों पर तिल होना बेहद शुभ होता है. ऐसी लड़कियां किस्मत की धनी होती हैं.

पैर का अंगूठा

जिन लड़कियों के पैर का अंगूठा गोल, उठा हुआ और लालिमा लिए हुए होता है, वो बहुत ही भाग्यशाली होती हैं.

नाक पर तिल

जिन लड़कियों के नाक के अगले हिस्से पर तिल होता है, वो बहुत ही भाग्यवान होती हैं. इनके पास काफी पैसा होता है.

पतली कमर

जिन लड़कियों कमर पतली और चाल राजहंस के समान होती है, वो सभी सुखों को भोगने वाली होती हैं.

काली आंखों वाली

काली आंखों वाली लड़कियां देखने में सुंदर होती हैं. ऐसी लड़कियां सौभाग्यशाली भी होती हैं. इनके पति धनवान होते हैं.

पिंक आईलाइड

जिस लड़की की आंखों के ऊपर और नीचे की त्वचा गुलाबी होती है वो पति के लिए काफी लकी साबित होती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story