इस अंग पर हो तिल तो मिलता है खूब पैसा, जीते हैं राजा जैसी जिंदगी

K Raj Mishra
Sep 11, 2023

होंठ पर तिल

होंठ के ऊपर तिल व्यक्ति को बहुत आकर्षित बनाता है. इन लोगों को समाज में काफी मान-सम्मान मिलता है. इन्हें प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलता है.

भौंह पर तिल

यदि किसी व्यक्ति के भौंह के बीच में तिल है तो ऐसा व्यक्ति एक अच्छा लीडर बनता है. हालांकि, बायीं भौंह पर तिल होना अच्छा नहीं माना जाता.

माथे पर तिल

माथे पर दाहिनी तरफ तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति धनवान है. वहीं बाईं तरफ तिल का मतलब व्यक्ति मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल करता है.

नाक पर तिल

जिन लोगों के नाक के दाहिनी तरफ पर तिल होते हैं उन्हें कम से कम प्रयासों में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलने का संकेत होता है.

गले पर तिल

गले पर तिल होना अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि ऐसे लोगों की उम्र लंबी होती है और उन्हें सुख-सुविधाओं के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ती.

गाल पर तिल

अगर आपके दाईं कनपटी पर तिल है इसका मतलब आप बहुत लकी हैं. इससे सुंदर पत्नी मिलती है और धन लाभ भी होता है.

प्राइवेट पार्ट पर तिल

प्राइवेट पार्ट तिल होने से व्यक्ति का विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण रहता है. छाती पर तिल होने से व्यक्ति जीवनसाथी के प्रति ईमानदार होता है.

VIEW ALL

Read Next Story