महिलाओं के इन अंगों पर तिल होता है अशुभ! पैसों की रहती है किल्लत

K Raj Mishra
Sep 17, 2023

सीने पर तिल

महिलाओं के सीने पर तिल को समुद्र शास्त्र में अशुभ माना गया है. ऐसी महिलाओं का दांपत्य जीवन सही नहीं रहता.

पेट पर तिल

समुद्र शास्त्र में महिलाओं के पेट पर तिल अच्छा नहीं होता है. ऐसी महिलाएं स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से परेशान रहती हैं.

माथे पर बाईं ओर तिल

महिला के माथे पर बाईं ओर तिल अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसी महिलाएं स्वार्थी और बहुत ही खर्चीली होती हैं.

बाएं गाल पर तिल

लड़कियों के बाएं गाल पर तिल होना शुभ नहीं माना जाता है. बाएं गाल पर तिल गृहस्थ जीवन में धन के अभाव को दर्शाता है.

भौंह पर बाईं तरफ तिल

भौंह पर बाईं तरफ तिल अच्छा अशुभ माना जाता है. ऐसे लोगों को बिजनस और नौकरी दोनों ही जगह कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

होंठ पर तिल

जिन लड़कियों के होंठ पर तिल होता है, वे कामुक प्रवृत्ति की होती हैं. उन्हें मोटापा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

पीठ पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र में पीठ पर तिल को शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे व्यक्ति को जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है.

नाक पर तिल

नाक पर तिल होने से लड़की तुनकमिजाजी होती है. ऐसी लड़कियों को लगता है कि वही सबसे श्रेष्ठ हैं.

VIEW ALL

Read Next Story