Mahabharata Facts: कुंती को ऋषि दुर्वासा ने दिया था ये मंत्र, जब चाहे हो सकती थीं गर्भवती! जानें 10 रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 25, 2023

दोनों बहुत बड़े योद्धा

माना जाता है कि अर्जुन और कर्ण में गहरी दुश्मनी थी, क्योंकि दोनों बहुत बड़े योद्धा थे.

कर्ण का कुंती को वचन

इस पर कर्ण ने कुंती को वचन दिया था कि आपके पांच पुत्र रहेंगे.

महाभारत में युद्ध

महाभारत में युद्ध के पहले कुंती कर्ण के पास जाती है और सारा राज बताती है.

6 पुत्रों का वर्णन

हालांकि, महाभारत में पांडव के 6 पुत्रों का वर्णन है, क्योंकि कर्ण भी कुंती का पुत्र था.

पांच पुत्र

माना जाता है कि कुंती के केवल पांच पुत्र थे.

सूर्यदेव का आह्वान

कुंती ने सूर्यदेव का आह्वान किया, जिसकी वजह कर्ण का जन्म हुआ था.

मंत्र की शक्ति का परीक्षण

शादी के पहले कुंती ने मंत्र की शक्ति का परीक्षण किया.

पुत्र की प्राप्ति

कुंती इस मंत्र का इस्तेमाल कर पुत्र की प्राप्ति कर सकता थी.

कुंती की सेवा

कुंती की सेवा से प्रसन्न होकर ऋषि दुर्वासा ने एक मंत्र दिया था.

ऋषि दुर्वासा

ऋषि दुर्वासा की कुंती ने बाल्यावस्था में सेवा की थी.

नोट: यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story