Mahabharata Facts: महाभारत युद्ध के बाद युयुत्सु का क्या हुआ था? जानिए रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 11, 2023

धृतराष्ट्र की मृत्यु के बाद युयुत्सु ने ही मुखाग्नि दी थी.

युधिष्ठिर ने पांडवों के जाने के बाद परीक्षित को राजा और युयुत्सु को संरक्षक बनाया था.

युयुत्सु के साथ 18 योद्धा भी बच गए थे. राजपाट मिलने के बाद युधिष्ठिर ने युयुत्सु को अपना मंत्री बनाया था.

महाभारत युद्ध खत्म होने के बाद युयुत्सु बच गए थे.

युयुत्सु को युधिष्ठिर ने योद्धाओं के लिए हथियार और भंडार की आपूर्ति की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी दी थी.

युयुत्सु को राजकुमार जैसा ही अधिकार, सम्मान मिला था.

इसी दासी और धृतराष्ट्र का पुत्र युयुत्सु था.

कथाओं के अनुसार, जब गांधारी गर्भवती थीं, तब धृतराष्ट्र की सेवा के लिए एक दासी थी, जिसका नाम था सुगाधा, जो गर्भवती हो गई.

पौराणिक कथा के अनुसार, युयुत्सु धृतराष्ट्र का पुत्र था.

VIEW ALL

Read Next Story