Mahabharata Facts: दुर्योधन की पत्नी भानुमति और कर्ण के बीच क्या था रिश्ता? जानें 10 रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 22, 2023

श्याम वर्ण

भगवान कृष्ण के रंग जैसे श्याम वर्ण और द्वीप पर जन्म लेने की वजह से उन्हें यह नाम दिया गया था.

27 वेदव्यास

कृष्णद्विपायन से पहले 27 वेदव्यास थे. कृष्णद्विपायन 28वें वेदव्यास हुए.

वेदव्यास नाम नहीं

वेदव्यास नाम नहीं है बल्कि एक पद है. जिसे वेदों की जानकारी रखने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है.

दुर्योधन को कर्ण पर बहुत विश्वास

हालांकि, दुर्योधन को कर्ण पर बहुत विश्वास था, उसने बस इतना ही कहा कि मोतियों को उठा लो.

कर्ण और भानमति

कर्ण और भानमति दुर्योधन को देख डर गए थे कि दुर्योधन को कहीं कुछ गलत शक ना हो जाए.

भानुमति की मोतियों की माला

लेकिन कर्ण के हाथ में भानुमति की मोतियों की माला आ गई और माला टूट कर बिखर गई. तब तक दुर्योधन भी वहां आ चूका था.

भानुमति खड़ी होने की कोशिश

वहीं, जब भानुमति खड़ी होने की कोशिश कर रही थी, तब कर्ण ने उसकी मदद करने के लिए उसे पकड़ना चाहा.

कर्ण को पता नहीं

तब भानुमति ने दुर्योधन को आते देख कर खड़े होने की कोशिश की, कर्ण को पता नहीं था कि दुर्योधन आ रहा है.

दुर्योधन की पत्नी भानुमति

एक बार की बात है, जब कर्ण और दुर्योधन की पत्नी भानुमति शतरंज खेल रहे थे.

दुर्योधन और कर्ण में दोस्ती

दुर्योधन और कर्ण में बहुत गहरी दोस्ती थी. इसका जिक्र महाभारत में मिलता है.

नोट: ये सारी जानकारियां पौराणिक कथाओं पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story