Ramayana Facts: वनवास जाने के समय भगवान श्रीराम की उम्र क्या थी? जानें 10 रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 22, 2023

कबंध नामक राक्षस

रामायण के अनुसार, सीता माता के खोज करते वक्त राम लक्ष्मण ने कबंध नामक राक्षस का वध किया था.

राम की माता कौशल्या

पौराणिक कथाओं में कहा जाता है कि रावण ने सीता के अलावा, राम की माता कौशल्या का भी अपहरण किया था.

पौराणिक कथा

लक्ष्मण, शेषनाग और शत्रुघन शंख शैवाल के रूप माने जाते है. पौराणिक कथाओं में इसका जिक्र है.

पुत्रेष्ठि यज्ञ

राजा दशरथ ने ऋषि ऋष्यश्रृंग से महर्षि से पुत्रेष्ठि यज्ञ करवाया था. तब जाकर उन्हों पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई थी.

राजा दशरथ

राजा दशरथ ने रोमपद और वर्षिणी राजा रानी को अपनी पहली पुत्री दे दिया था. पौराणिक कथाओं में इसका जिक्र है.

रामायण के अनुसार

रामायण के अनुसार, जिस वक्त भगवान श्रीराम वनवास गए थे, उस समय उनकी उम्र करीब 27 साल थी.

भगवान राम

भगवान राम लंका से आने के बाद सुबेल पर्वत में निवास रहने लगे थे. इसका भी जिक्र रामायण है.

सीता वनवास

राम-लक्ष्मण और सीता वनवास के दौरान दंडकारण्य नाम के जंगल में रूके थे.

33 देवी-देवता

रामायण में 33 देवी-देवता के बारे में वर्णन मिलता है. इसका जिक्र के अरण्यकांड के चौदहवे सर्ग के चौदहवे श्लोक में है.

15 वीं शताब्दी

तुलसीदास ने रामचरितमानस को 15 वीं शताब्दी में कलियुग में लिखा था.

नोट: यह सभी जानकारियां पौराणिक कथाओं पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story