what is mahamrityunjaya mantra

किसी को अपना जीवन भयमुक्त या रोगमुक्त रखना है तो उस व्यक्ति को ‘महामृत्युंजय मंत्र’ का जाप करना चाहिए.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 17, 2023

Chant Mahamrityunjaya Mantra

कई लोग होते है जिनको अकाल मृत्यु का डर रहता है. अगर उसको इस डर से खुद को दूर रखना है तो वो ‘महामृत्युंजय मंत्र’ का जाप करें.

Mahamrityunjay Mantra Ke Labh

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् या उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ये दोनों मंत्र आपको परेशानी से रखेंगे दूर.

Lord Shiva should be worshipped

महामृत्युंजय मंत्र के अर्थ की बात करें तो इसका मतलब है कि हम सभी को भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.

Death and impermanence

अगर व्यक्ति इस मंत्र का जाप करता है तो वो मृत्यु और नश्वरता से मुक्त हो जता है.

Mantra keeps negativity away

इस मंत्र की खास बात यह है कि ये नकारात्मकता को दूर करने में मदद करता है.

Shivpuran

शिवपुराण में भी बताया गया है कि इस मंत्र का लाभ तभी मिलता है जब इस मंत्र को 108 बार किया गया हो.

Mahamrityunjay Ke Labh

महामृत्युंजय मंत्र का जाप प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए.

chant the mantra

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए यह मंत्र एक दम ठीक है. जो रोजाना करता है उसको कभी धन की कमी नहीं होती.

Chanting destroys diseases

महामृत्युंजय मंत्र की सबसे खास बात यह है कि इसके जाप से रोगों का नाश होता है और मनुष्य निरोगी बनता है.

VIEW ALL

Read Next Story