नींबू मिर्च

नींबू मिर्च का उपयोग खाने से लेकर नजर से बचने तक के लिए किया जाता है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 17, 2023

नींबू मिर्च के टोटके

आपने भी कई दुकानों और गाड़ियों के सामने नींबू मिर्च लटके हुए देखा होगा.

नींबू मिर्च का उपाय

मान्यता है कि नींबू मिर्च किसी चीज को बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है.

चत्मकारी टोटका

ऐसे में आज हम आपको एक चत्मकारी टोटके बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके सभी बिगड़े काम भी बन जाएगे. आइए जानते हैं....

मेहनत का फल

यदि आपको भाग्य का साथ और मेहनत के अनुसार फल नहीं मिल रहा है तो ये टोटका जरूर अपनाएं.

स्टेप 1

इस उपाय को करने के लिए एक नींबू लें और उसे अपने सिर से 7 बार वार लें.

स्टेप 2

इसके बाद उस नींबू को चाकू या किसी धारदार वस्तु की मदद से दो टुकड़ों में काट लें.

स्टेप 3

अब दाएं हाथ के नींबू को बाईं तरफ और बाएं हाथ के नींबू को दाईं ओर फेंक दें.

उपाय

ध्यान रखें कि इस उपाय को करते समय कुछ भी न बोलें.

VIEW ALL

Read Next Story