Historical stories: गोल्ड के कपड़े पहनते थे ये महाराजा, कारीगर भी थे परेशान, जानिए रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 18, 2024

जानकारी

बड़ौदा के महाराजा सोने के कपड़े पहनने की कहानियों के पीछे का जानें रहस्य.

इतिहास

बड़ौदा के महाराजा का इतिहास बहुत प्राचीन और समृद्ध है.

शाही परिवार

भारतीय शाही परिवारों में सोने और चांदी के धागों से बने वस्त्र पहनने की परंपरा रही है.

धन-दौलत का प्रदर्शन

महाराजा के पास अत्यधिक संपत्ति और सोना था, और सोने के कपड़े पहनना इसकी शाही धन-दौलत का प्रदर्शन करने का एक तरीका भी हो सकता है.

हीरे की पूजा

बड़ौदा के महाराजा सोने और हीरे-जवाहरात की पूजा किया करते थे. महाराजा का एक अनूठा शौक भी था.

विशेष अवसर

ये वस्त्र विशेष अवसर, जैसे कि दरबार, धार्मिक समारोह, और सार्वजनिक उत्सवों पर पहने जाते थे.

महीनों की मेहनत

महाराजा की पोशाक की बुनाई सोने की तार से होती थी. यह वस्त्र बनाने में कारीगरों को महीने लग जाते थे.

नाखून से बुनाई

एक कारीगर का ही राजा का सोने के कपड़े बनाता था. कारीगर सोने के तार को नाखून से बुनाई करते थे.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सूचनाओं और मान्यताओं पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story