भारत, श्रीलंका और म्यांमार आदि देशों में महुआ का उत्पादन सबसे ज्यादा किया जाता है.

K Raj Mishra
May 15, 2023

महुआ में औषधीय गुण काफी अधिक होता है यही कारण है कि आयुर्वेद में इसका काफी महत्व है.

महुआ के सेवन से गठिया, पुराने अल्सर, गलसुओं की सूजन और मसूढ़ों की बीमारियों से निजात मिलती है.

महुआ से हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है. महिलाओं के लिए महुआ काफी लाभदायक होता है.

महुआ के सेवन स्पर्म काउंट बढ़ता है. धात रोगियों के लिए महुआ बहुत लाभकारी है.

सांस के रोगियों के लिए भी महुआ काफी लाभदायक होता है.

महुआ के इस्तेमाल से दिल की बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है.

बुखार और फ्लू से निजात पाने में महुआ काफी असरदार साबित हो सकता है.

महुआ का उपयोग अब तक केवल शराब बनाने के लिए किया जाता था.

महुआ से अब ब्रेड, टोस्ट और बिस्किट भी बनाए जा रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story