Makeup Tips: होंठ पर लंबे समय तक टिका रहेगा लिपस्टिक, बस करें ये 5 चीजें इस्तेमाल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 20, 2024

लिप प्राइमर

यह लिपस्टिक को टिकाऊ बढ़ाने में मदद करता है. इसके साथ ही उसे फीके होने से बचाता है.

लिप लाइनर

होठों की आउटलाइन बनाकर तब लिपस्टिक लगाएं, ताकि लिपस्टिक की आधार बनी रहे.

मॉइस्चराइज करें

सूखे होंठों पर लिपस्टिक ठीक से नहीं टिकती. होंठों को मॉइस्चराइज करने के बाद थोड़ी देर इंतजार करें. फिर लिपस्टिक लगाएं.

दो कोट्स लगाएं

पहली कोट लगाने के बाद टिशू पेपर से हल्का सा टेब कर लें. फिर दूसरी कोट लगाएं. इससे लिपस्टिक ज्यादा समय तक रहता है.

पाउडर का उपयोग करें

लिपस्टिक की पहली कोट के बाद हल्का सा पाउडर लगाएं. फिर दूसरी कोट लगाएं

मैट लिपस्टिक

मैट लिपस्टिक आमतौर पर लंबे समय तक टिकती है, क्योंकि इसमें ऑयली कंटेंट कम होता है.

क्वालिटी वाली लिपस्टिक

अच्छी वाली लिपस्टिक और लिप लाइनर का उपयोग करने से लिपस्टिक लंबे समय तक टिकती है.

VIEW ALL

Read Next Story