वास्तु का पालन जरूरी

चाहे किराए के घर में रह रहे हों या पीजी में वास्तु नियमों का पालन करने से जीवन में स्थिरता और मानसिक शांति मिलती है.

PUSHPENDER KUMAR
Jul 21, 2024

गंदगी से बचें

घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. गंदगी से मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती और व्यापार में भी रुकावटें आती हैं.

समान व्यवस्थित रखें

किराए या पीजी में रहते हुए सामान को तितर-बितर न करें. ऐसा करने से बरकत चली जाती है और उन्नति में अड़चने आती हैं.

बिस्तर पर भोजन न करें

बिस्तर पर बैठकर भोजन करने से आर्थिक हानि होती है और कर्जा का बोझ बढ़ता है. माता लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा नाराज हो सकती हैं.

मेनगेट साफ रखें

घर की दहलीज को साफ-सुथरा रखे. मेनगेट पर जूते चप्पल फैलाकर न रखें, इससे राहु का वास होता है और गंदगी फैलती है.

दीवारों पर ध्यान दें

दीवारों में दरारें या टूट-फूट हो तो उसे फौरन सुधारें. ऐसा न करने से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

मुख्य द्वार पर सजावट

मुख्य द्वार पर सुंदर रंगोली या तोरण लगाएं, इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.

रोशनी का ध्यान

घर में पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए. अंधेरे कोनों में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

पानी का सही उपयोग

पानी को व्यर्थ न बहाएं. जल की सही उपयोगिता से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

सुख-समृद्धि के लिए पौधे

घर में हरे-भरे पौधे लगाएं. यह सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और घर को शांतिपूर्ण बनाते हैं.

Disclaimer

यहां मुहैया जानकारी मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story