सावन महीने की शुरुआत

हिंदू पंचांग में 4 जुलाई यानी आज मंगलवार से सावन महीने की शुरुआत हो गई है.

Kajol Gupta
Jul 04, 2023

महादेव का प्रिय महीना

सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है.

सभी मनोकामना होगी पूरी

ऐसी मान्यता है कि भोलेनाथ का व्रत करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है.

मां गौरी पार्वती की पूजा

सावन में प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है और मां गौरी पार्वती की पूजा की जाती है.

मंगला गौरी व्रत

आज सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा.

व्रत करने की मान्यता

मान्यता है कि यदि कुंवारी कन्या मंगला गौरी का व्रत करती हैं तो विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है.

ऐसे करें मंगला गौरी व्रत पूजन

सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें.

लाल वस्त्र बिछाएं

इसके बाद साफ लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाएं.

मां गौरी की तस्वीर लगाएं

फिर चौकी पर मां गौरी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें.

व्रत का संकल्प ले

व्रत का संकल्प लेकर आटे से बना हुआ दीपक प्रज्वलित करें,

मां गौरी का पूजन करें

इसके बाद धूप, नैवेद्य फल-फूल आदि से मां गौरी का पूजन करें.

प्रार्थना करें

पूजा पूर्ण होने पर मां गौरी की आरती करें और उनसे प्रार्थना करें.

VIEW ALL

Read Next Story